घर में मौजूद एक्सपायर्ड दवाओं को भूलकर भी फेंके

अगर आपके घर में एक्सपायर्ड दवाओं का ढ़ेर लग गया है तो इसे भूलकर भी ना फेंके 

दवायें एक्सायर होने के बाद भी आपके कई काम आ सकती हैं

आप एक्सपायर्ड दवाओं का पाउडर या घोल बनाकर सिंक, बाथरूम के ड्रेनेज और खुली नाली वाली जगहों पर छिड़क दे तो कीड़े-मकोड़े नहीं आयेंगे

अगर आपके घर में बहुत चूहें हो गए हैं तो एक्सपायर हुई दवा को पाउडर बनाकर आटे या बेसन में मिलाकर  चूहों को खिला सकते हैं। इससे वो मर जायेंगे

आपके किचन का सिंक ब्लॉक हो गया है तो गर्म पानी में 4-5 एक्सपायर्ड टैबलेट्स  को अच्छी तरह से घोल लें और इसे रात में सोते समय सिंक में डाल दें। कुछ घंटे में ही ब्लॉकेज क्लीयर हो जाएगा।

अगर आपके कबर्ड या टाइल्स पर फंगस लग गए हैं, तो इसे हटाने के लिए एक बाउल में गर्म पानी के साथ डिटर्जेंट का घोल तैयार करें इसमें थोड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं डाल दें। अब इसे ब्रश की सहायता से फंगस इफेक्ट सरफेस पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर स्क्रब से इसे रगड़कर साफ कर लें।