अगर आप पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक में रेडी होना चाहती हैं तो गजरा लगाना ना भूलें और गजरा लगाने के लिए दीपिका पादुकोण से लेकर शनाया कपूर के इन लुक से हेयरस्टाइल टिप्स ले सकती हैं।
दीपिका पादुकोण की तरह फ्रंट से बालों को मेसी लुक देते हुए बैक में लो बन बनाएं और उसमे गजरे को घुमाते हुए लगाएं। ये लुक सबसे आसान है और काफी अट्रैक्टिव दिखता है। आप इसके लिए नकली गजरे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप न्यू ब्राइड हैं तो कुर्ते या लहंगे के साथ शनाया कपूर की तरह हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। बालों को फ्रंट से स्लीक लुक देते हुए बैक में बालों को कर्ल करें। हाफ टक करके उसमे गजरे को सजाएं गजरे को सजाने के लिए हाफ टक बाल में नकली बन को फिक्स करें और उसे गजरे से सजाएं।
सोनम कपूर की तरह गजरा लगाना भी अट्रैक्टिव लगता है। फ्रंट में मांगटीका लगाने के साथ हाफ बालों को पिन की मदद से फिक्स करें और उसमे दो लड़ी गजरे को फंसाएं। गजरा लगाने की ये हेयरस्टाइल भी काफी आसान है मिनटों में बन जाती है।
अगर आपके पास गजरा लगाने का वक्त नहीं है तो साड़ी या कुर्ता किसी के साथ भी सोनम कपूर की तरह हेयरस्टाइल बना सकती हैं। बस बालों में फ्रंट या साइड पार्टीशन के साथ बन बनाएं और साइड में गुलाब के फूल लगाएं। आजकल मार्केट में नकली रेड रोज वाले यू पिन आसानी से मिल जाते हैं। एक, दो या तीन बन के साइज के हिसाब से फूल लगाएं।
बालों में सिंपल बनाने के साथ ही उसमे गजरा लगाकर भी अट्रैक्टिव दिखा जा सकता है। आप चाहें तो साथ में मांगटीका जरूर ऐड करें।
पूजा हेगड़े की तरह पूरे चोटी या बन में भी गजरा लगाकर रेडी हो सकती हैं। इसके लिए घने फूलों के गजरे की जरूरत होती है। जिसे पूरी चोटी या गजरे पर लपेटकर पिन की मदद से फिक्स करें।