बर्फीली वादियों में सैफ संग रोमांटिक हुईं करीना, तस्वीरें वायरल   

करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बच्चों के साथ न्यू ईयर वेकेशन एंजॉय करने स्विट्जरलैंड गए थे, अब एक्ट्रेस ने वेकेशन से कुछ खूबसूरत फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं।

करीना कपूर ने बर्फ की वादियों से अपनी और सैफ अली खान की तस्वीरें शेयर की है, इनमें कपल फुल रोमांटिक मूड में नजर आ रहा है।

सिल्वर कलर की शिमरी फ्रॉक पहने करीना कपूर बेहद स्टनिंग दिख रही हैं, उनके हाथ में ब्लैक कलर का क्लच दिख रहा है।

करीना ने अपने लुक को रेड हील्स के साथ पूरा किया, इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने खूब पोज दिए।

वहीं व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ब्लेजर-पैंट पहने सैफ अली खान काफी डैशिंग दिख रहे हैं।

इन फोटोज के साथ करीना ने प्यारा-सा कैप्शन भी दिया, उन्होंने लिखा- 'मैंं 2025 के लिए इस मूड के साथ घर आई।