बारिश में AC चलाना सही है या गलत

 AC की कूलिंग शानदार होती है इसके सामने पंखा, कूलर सब फेल हैं.

 सवाल ये उठता है कि बारिश में AC चलाना चाहिए या नहीं.

 बारिश AC यूनिट के लिए हानिकारक नहीं है.

थोड़ी सी बारिश  AC के लिए कई तरह से फायदेमंद रहती है.

  AC आउटडोर में अटके हुए कचरे को बारिश हटा देती है.

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बारिश में AC के यूनिट के चारों ओर पानी ना भरने दें.

इससे करंट आने का खतरा रहता है. 

बारिश के मौसम में उमस बढ़ती है जिससे AC सही तरीके से काम करता है.

AC की हवा कमरे को आरामदायक बना देती है.