क्या आप जानते हैं हमारे देश का सबसे पढ़ा लिखा इंसान कौन है

उसने कितनी यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की है और उनके पास कितनी डिग्रियां हैं

आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है हम आपको उस इंसान के बारें में पूरी जानकारी देंगे

इस व्यक्ति की सबसे खास बात ये है कि इन्होंने एक आईएएस के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी

पढ़ाई के प्रति इनका जज्बा देख रिकॉर्ड बुक में भी इनका नाम दर्ज किया गया

श्रीकांत जिचकार को भारत का सबसे पढ़ा लिखा इंसान माना जाता है

उनके पास कुल मिलाकर 20 डिग्रियां थीं। ये डिग्रियां उन्होंने 42 यूनिवर्सिटी एग्जाम के जरिए हासिल की थी

उनका जन्म 1954 में नागपुर में हुआ था। इस शहर में ही उन्होंने 2004 में अपनी आखिरी सांस भी ली

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की मानें तो जिचकर के पास देश के सबसे क्वालिफाइड व्यक्ति होने का जो खिताब है, वो अभी तक बरकरार है

उनके पास – मेडिकल डॉक्टर, एमबीबीएस और एमडी – लॉ, एलएलबी – इंटरनेशनल लॉ, एलएलएम – मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, डीबीएम और एमबीए – बैचलर्स इन जर्नलिज्म – एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – एमए सोसियोलॉजी – एमए इकोनॉमिक्स – एमए संस्कृत – एमए हिस्ट्री – एमए इंग्लिश लिटरेचर – एमए फिलोसॉफी – एमए पॉलिटिकल साइंस – एमए एंसिंट इंडियन हिस्ट्री, कल्चर एंड आर्कियोलॉजी – एमए साइकोलॉजी की डिग्रियां थीं

श्रीकांत ने आईपीएस एग्जाम को पास करने के तुरंत बाद ही रिजाइन कर दिया, ताकि वह आईएएस एग्जाम में बैठ पाएं

श्रीकांत ने राज्य मंत्री, राज्यसभा सांसद और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के तौर पर भी सेवाएं दीं