हाथ में बांधे जाने वाले कलावा को कितने दिनों में बदल देना चाहिए

कलावा का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व होता है. 

हिंदू धर्म में किसी पूजा पाठ अथवा शुभ कार्य को करवाने के दौरान लाल कलावा बांधा जाता है.

आज जानेंगे कि हाथ में बांधे जाने वाले कलावा को आप कितने दिनों में खोल सकते हैं ? 

कुछ लोग पुराना धागा होने पर उसे खोलकर नया धागा बांध लेते हैं लेकिन ये अशुभ होता है.

जैसे कलावा बंधवाने के नियम होते हैं. वैसे ही कलावा को उतराने के भी नियम होते हैं.

मंगलवार या शनिवार को ही कलावा उतारना चाहिए.

कलावा को 21 दिनों तक बांधकर रखना चाहिए.

21 दिनों के बाद कलावा का रंग धीरे-धीरे उतरने लगता है साथ ही इसकी पॉजिटिव उर्जा भी खत्म होने लगती है.

कलावा को उतारने के बाद पीपल के पेड़ केनीचे रख देना चाहिए या फिर पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए.