गर्दन हो गई है काली तो इन घरेलू उपाय से चुटकियों में करें साफ

कई लोगों को गर्दन पर टैनिंग की समस्या हो जाती है जिससे वो शर्मिंदगी महसूस करते हैं 

ऐसे में आप अपनी स्कीन को हाइड्रेटेड रखने के अलावा  आपको अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों को जोड़ना चाहिए, जो आपकी त्‍वचा देखभाल करें और उसे टैन होने से बचाएं

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिससे आप अपनी गर्दन को साफ कर सकते हैं 

खीरे के रस में गुलाब जल मिक्स करें और फिर इस मिश्रण से गर्दन को साफ करने का प्रयास करें. इससे आपकी गर्दन का कालापन कम होगा और त्‍वचा में चमक आएगी

खीरा

शहद में प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. इसे भी आप गर्दन पर लगा सकते हैं. शहद और नींबू का मिक्स करके गर्दन पर लगाएं और कुछ देर के लिए इस मिश्रण को लगा रहने दें। इसके बाद आप गर्दन को पानी से साफ कर लें. हर दिन ऐसा करने से गर्दन साफ हो जायेगी 

शहद

आलू में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है और यह त्‍वचा को ब्लीच भी करता है. आलू के रस को एलोवेरा जेल में मिक्स करके गर्दन पर लगाएं. इससे आपकी गर्दन कुछ ही दिन में साफ दिखेगी क्योंकि दोनों में ही विटामिन-सी होता है. 

आलू

केले के छिलके भी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. 1 केले के छिलके में दही लगाएं और गर्दन पर इसे आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रगड़ें. 15 मिनट बाद गर्दन को साफ कर लें

केले का छिलका

दूध में हल्दी मिक्स करें. इस मिश्रण में कॉटन पैड भिगो लें और फिर इसे गर्दन पर लगाएं. नियमित ऐसा करें और 10 मिनट बाद पानी से गर्दन को साफ कर लें

दूध और हल्दी