धूप के कारण काल पड़ गए हैं हाथ तो टैनिंग दूर करने के लिए अपनाये ये उपाय

धूप का सबसे ज्यादा असर हमारे हाथों पर ही पड़ता है

हाथों को कितना भी कवर कर लें लेकिन धूप का असर इस तक पहुंच ही जाता है.

कुछ घरेलू उपाय के द्वारा आप हाथों की टैनिंग को दूर कर सकते हैं.

आप हाथों की टैनिंग की परेशानी को दूर करने के लिए दही और हल्दी के पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हर दिन एलोवेरा को रात में सोने से पहने हाथों में लगाएंगे, तो आपको टैनिंग से जरूर राहत मिलेगी.

आधे टमाटर पर दही लगाकर फिर इससे हाथों का स्क्रब करें. इससे टैनिंग की समस्या दूर हो जायेगी.

कच्चे दूध में हल्दी और नींबू मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करना है. इसे टैनिंग पर लगायें.