आपकी उम्र भी है 40 साल से अधिक तो पहनें नेहा धूपिया की तरह साड़ी
नेहा धूपिया ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
आज हम आपको नेहा धूपिया के शानदार साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं.
40 पार होने के बावजूद भी नेहा धूपिया की फिटनेस और फैशन सेंस कमाल का है.
इस प्लेन पिंक कलर की साड़ी में नेहा का लुक शानदार लग रहा है. आप ऐसी साड़ी कैरी कर सकती हैं.
ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में नेहा का लुक एकदम स्टाइलिश लग रहा है.
अगर आप ब्लैक कलर लवर हैं तो आप ऐसी प्लेन सॉटन की साड़ी कैरी कर सकती हैं.
नेहा की तरह आप भी ऐसी रेनबो कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं.
व्हाइट और ब्लू चेक की ये साड़ी भी काफी शानदार लग रही है.