पहनना है बैकलेस आउटफिट तो कैसे चुनें परफेक्ट ब्रा

लड़कियों को बैकलेस ब्लाउज हो वन शोल्डर और ऑफ शोल्डर ड्रेस हो पसंद आती है.

बैकलेस ड्रेस को पहनने में सबसे बड़ी समस्या होती है उसके अंदर ब्रा पहनने की 

आइए जानते हैं बैकलेस ड्रेस के नीचे  किस तरह की ब्रा पहनें 

स्टिक ऑन ब्रा बैकलेस आउटफिट के नीचे पहनने के लिए सही ब्रा है. लेकिन ये ब्रा हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए नहीं है. यह ब्रा केवल ब्रेस्ट के फ्रंट एरिया को कवर करता है

स्टिक ऑन ब्रा

ब्रेस्ट पेटल्स खासकर उन महिलाओं के लिए है, जिन्हें ब्रेस्ट सपोर्ट की टेंशन नहीं होती है. इससे आप बैकलेस, स्ट्रैपलेस और लो-कट ड्रेस के साथ आराम से पहन सकते हैं

ब्रेस्ट पेटल्स या निपल कवर

यह ब्रा फ्रंट से भी डीप गले वाली ड्रेस के लिए एकदम परफेक्ट है. इसके बैक साइड की करें तो इसके बैक में कोई पट्टी नहीं होती है

U प्लंज बैकलेस ब्रा

ब्रा खरीदते समय इसके कप साइज को जरुर देखें. ब्रेस्ट को पूरी तरह से कवर करने और उन्हें सपोर्ट देने वाले ब्रा को ही चुनें. सैगिंग ब्रेस्ट वाली महिलाएं हमेशा सॉफ्ट ब्रा को ही चुनें, तो बेहतर रहेगा. ऐसे ब्रा खरीदे जिनके साइड सपोर्ट अच्छे हों

ब्रा खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें