चेहरे के काले धब्बों को करना है दूर अपनायें ये घरेलू उपाय

गर्मियों के मौसम में बहुत लोगों को पिपंल और एक्ने की समस्या हो जाती है. जिसके कारण बाद में चेहरे पर काले धब्बे हो जाते हैं

ये काल दाग दिखने में बहुत खराब लगते हैं. इससे इंसान का कॉन्फिडेंस भी कम होने लगता है.

कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप इन दागों से छुटकारा पा सकते हैं 

चेहरे पर हल्दी लगाने से काल दाग हल्के होने लगते हैं 

अगर आप चेहरे पर संतरे के छिलके लगायेंगे तो दाग ठीक हो जायेंगे.

पपीता में पाया जाने वाला विटामिन सी मेलेनिन के उत्पादन को कम  करता है. जिसे चेहरे पर लगाने से काल दाग हटते हैं.

विटामिन ई चेहरे के काले दाग धब्बों को हटाता है. आप इसे चेहरे पर दूध और बेसन के साथ मिलाकर लगा सकती है.