स्मार्टफोन को करना है सुपरफास्ट तो करें ये काम
स्मार्टफोन के जरिए हम कई कामों को मिनटों में कर सकते हैं.
लेकिन कई बार फोन बहुत धीमा हो जाता है.
फोन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही आजकल नई-नई तकनीक आ गई है.
लेकिन इसके बाद भी कई लोगों का फोन काफी धीमा रहता है.
फोन धीमा हो जाने के बाद कोई भी काम जल्दी नहीं होता है.
कुछ चीजों का ध्यान रखने से आप फोन को बुलेट की तरह फास्ट कर सकते हैं.
आपको फोन में कोई संदिग्ध ऐप लगे तो उसे हटा दें. रैम क्लीनर ऐप कई बार फोन को धीमा कर देता है.
एक साथ कई सारे ऐप का इस्तेमाल करने से फोन स्लो हो जाता है. ऐसे में बैकग्राउंड ऐप को बंद कर दें.
फोन की स्क्रीन पर एनिमेशन का इस्तेमाल करने से फोन स्लो हो जाता है.