बालों को बनाना है लंबे घने और मजबूत तो इस तरीके से करें भिंडी का इस्तेमाल

भिंडी ऐसी सब्जी है जो बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने का काम करती है

आप भिंडी से निकलने वाले जेल को अपने बालों में लगा सकती हैं इससे बाल मजबूत होंगे. साथ ही हेयर फॉल की समस्या भी कम होगी 

आपको भिंडी का जेल बनाना है तो इसके लिए 8 से 10 भिंडी को काटकर एक बड़े बर्तन में डालें. इसमें चार गिलास पानी मिलाएं और गैस पर रखकर इसे अच्छी तरह से पकने दें, जब पानी उबल जाएगा तो आप देखेंगे कि इसमें एक जेल बनने लगेगा.

अब गैस को बंद कर दें और भिंडी के पानी को ठंडा होने दें, इसके बाद भिंडी को जेल से अलग कर दें और इस जेल को अपने बालों पर लगाएं.

हेयर वॉश करने से पहले भिंडी के जेल को अपने रूट से लेकर एंड पर अच्छी तरह से लगाएं. यह बालों को डीप कंडीशन करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है, बालों को मजबूती मिलती है और बेजान बालों से भी छुटकारा मिलता है.

हफ्ते में दो बार भिंडी का जेल बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाती है, क्योंकि भिंडी के जेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं.

भिंडी का जेल बालों को मजबूत और घना बनाने का भी काम करता है