40 के बाद भी दिखना है जवां तो फॉलो करें ईशा देओल के मेकअप टिप्स
ईशा देओल ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
फैशन सेंस के साथ-साथ ईशा का मेकअप सेंस भी कमाल का है.
अगर आप अक्सर पार्टी में जाती हैं और 40 प्लस हैं तो ईशा के मेकअप लुक्स को कॉपी करें.
अपनी आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ईशा की तरह शैडो विंग लाइनर लगायें.
इंडियन स्किन टोन पर पिंक कलर की लिपस्टिक शेड बहुत जंचती है. आप इस कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं.
आपको हैवी मेकअप पसंद नहीं है तो आप ऐसा न्यूड मेकअप कर सकती हैं.
लाइनर और काजल को एक साथ लगाने से आंखे बड़ी और खूबसूरत नजर आयेंगी.
मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए गालों पर ब्लश लगायें.