दिखना है रॉयल तो पहनें कृति सुरेश की तरह साड़ियां

साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस कृति सुरेश के साड़ी लुक्स कमाल के हैं. 

फेस्टिव सीजन में अगर आप भी रॉयल दिखना चाहती हैं तो कृति सुरेश के साड़ी लुक्स को कॉपी करें. 

कृति की ये सिल्क शाइनी साड़ी आपको फेस्टिव सीजन में एकदम नया लुक देगी.

ऐसी फ्लोरल प्रिंंट साड़ी सिंपल तो है ही साथ में खूबसूरत भी लग रही है.

इन दिनों क्रैप साड़ियां ट्रैंड में हैं. ऐसी साड़ी आपको स्टाइलिश लुक देगी. 

आप ऐसी कॉटन मिरर वर्क साड़ी भी पहन सकती हैं. ये साड़ी फेस्टिव सीजन में बहुत खूबसूरत लगती है.

येलो कलर की इस रफल साड़ी में कृति सुरेश बहुत प्यारी लग रही हैं. आप ऐसी साड़ी भी पहन सकती हैं. 

कृति की लाल रंग की ये कांचीवरम साड़ी फेस्टिव वाइब्स दे रही है.