खुद को रखना चाहते हैं फिट और हेल्दी तो रोजाना डाइट में शामिल करें ये सीड्स

कई तरह हैं के बीज हैं जो सेहत को दुरुस्त बनाते हैं 

इन बीजों को रोजाना अपनी डाइट में शामिल करने से शरीर को कई तरह का फायदा मिलता है 

सनफ्लावर सीड्स में प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं. इसके साथ ही इन सीड्स में विटामिन ई भी पाया जाता है, जो हार्ट हेल्थ को बेहतर और इम्यूनिटी को बढ़ाता है. ये प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी फायदेमंद होता है 

सनफ्लावर सीड्स

काले या सफेद तिल सेहत को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं. कोलेस्ट्रॉल से लेकर ब्लड प्रेशर तक को कंट्रोल करने में ये मददगार होते हैं. इसके सेवन से हड्डियों की मजबूती और सूजन कम होता है.

काला या सफेद तिल

पंपकिन सीड्स में आयरन की रोजाना जरूरत का 16 प्रतिशत मिलता है. इसके साथ ही अमीनो एसिड, ओमेगा 3 फैटी एसिड और जरूरी मिनरल्स जैसे जिंक, मैग्नीनिशयम भी भरपूर पाए जाते हैं.

पंपकिन सीड्स

रात में सोते समय चिया सीड्स को पानी में भिगो दें और फिर इसे खाएं. ऐसा करने से शरीर को कई लाभ मिल जाते हैं. चिया सीड्स के दो चम्मच में 10 ग्राम फाइबर प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और जिंक होते हैं.

चिया सीड्स

अलसी के बीज हर किसी की सेहत के लिए लाभकारी हैं. इनमें ओमेगा 3 पाया जाता है, जो कॉर्डियोवस्कुलर हेल्थ और कोलेस्ट्रॉल के लिए आवश्यक हैं.

अलसी सीड्स