बढ़ती उम्र में भी स्किन को रखना चाहते हैं जवां तो अपनाये ये घरेलू उपाय
आप झुर्रियां, ढ़ीली स्किन और एजिंग साइन से परेशान हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आने वाले हैं.
अंडे का व्हाइट पार्ट प्रोटीन से भरपूर होता है. इसको चेहरे पर कुछ मिनटों के लिए लगायें और ठंडे पानी से धो लें. इससे झुर्रियां खत्म होती है.
एलोवेरा जेल में नेचुरल एंटी ऑक्साइड होता है जो स्किन को टाइट रखता है. रोजाना रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें.
दूध और शहद को मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन को पोषण मिलता है. इससे स्किन सॉफ्ट और टाइट होती है.
बादाम या नारियल तेल से रोजाना चेहरे की मसाज करनी चाहिए. इससे ब्ल़ड सर्कुलेशन बेहतर रहता है. स्किन टाइट रहती है जिससे आप जवां लगते हैं.
पपीता और केला दोनों ही स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं. इन दोनों को मिलाकर फेसपैक की तरह चेहरे पर लगायें.
ग्रीन टी में एंटी ऑक्साइड्स होते हैं जो एजिंग साइन को कम करते हैं. ठंडे टी बैग्स को चेहरे पर लगाने से स्किन
टाइट होती है.