बालों को रखना है हेल्दी तो अपनाये ये उपाय
आज हम आपको बतायेंगे कि हेल्दी बालों के लिए क्या करना चाहिए ?
आज हम आपको बतायेंगे कि हेल्दी बालों के लिए क्या करना चाहिए ?
आप भी चाहते हैं कि आपके बाल मजबूत और खूबसूरत रहें तो अच्छी डाइट लो और बालों की केयर करो.
हेल्दी बालों के लिए डाइट मे विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ई, सेलेनियम और जिंक जैसे पोषक तत्वों को शामिल करें.
हेल्दी और जड़ से मजबूत बालों के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड्स से भरपूर डाइट लें.
अंडे, मछली, बीन्स, मांस और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ खाकर बालों में नेचुरली केरोटिन की पूर्ति करें.
चौड़े दांतो वाली कंघी से बालों को सुलझायें और सप्ताह में तीन बार बालों को धोयें.
बालों को धोने से कुछ देर पहले ऑयलिंग करें. ध्यान रखें कि रात भर बालों में तेल लगाकर ना छोड़े.
हेल्दी बालों के लिए हीटिंग टूल्स और केमिकल युक्त हेयर प्रोडेक्टस का इस्तेमाल ना करें.