कई बार ज्यादा उम्र के कारण तो कई बार खानपान में पोषक तत्वों की कमी के कारण, ज्यादा एक्सरसाइज करने पर, किसी चीज से टकराने पर या फिर घुटने बहुत ज्यादा देर मोड़कर बैठने से भी जोड़ों में दर्द होने लगता है.
अदरक से आप घुटनों के दर्द से निजात पा सकते हैं
सुबह शाम अदरक की चाय पीने से घुटनों के दर्द में राहत मिलती है
अदरक का पेस्ट घुटनों पर लगाने से दर्द में राहत मिलता है
अजवाइन को सरसों के तेल में डालकर पकाने से घुटनों की मालिश करने से दर्द से राहत मिलती है
एक गिलास पानी में अजवाइन के दाने डालें और रातभर भिगोकर रख दें. इस पानी को अगली सुबह गर्म करके पीने पर दर्द कम होने में राहत मिलती है.