बढ़े हुए मेलेनिन के जमाव की वजह से होंठ और इसके आसपास की स्किन काली पड़ जाती है.
कुछ चीजे खाने से सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आना, ज्यादा धूम्रपान करना जैसी चीजें हो सकती हैं.
जानते हैं होठों के कालेपन से कैसे छुटकारा पायें.
शहद और चीनी का स्क्रब बनाकर होठों पर रगड़े. इससे होठों के कालेपन से छुटकारा मिलेगा.
लिपस्टिक लगाने के बजाय होठों पर रोज नेटुरल लिप बॉम लगायें. जिससे होंठ ड्राई ना हो.
होठों को मॉइश्चराइज करने के लिए रोजाना रात को शिया बटर, कोकोनट ऑयल जैसी चीजों का इस्तेमाल करें.
होठों की पिगमेंटेशन से बचाव के लिए भी भरपूर मात्रा में पानी और हेल्दी लिक्विड चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें.
होठों के कालेपन से निजात पाने और रंगत निखारने के लिए अपने खाने में गाजर, अनार, संतरा, चुकंदर जैसी चीजों का सेवन बढ़ाएं.