पाना है दरद्रिता से मुक्ति तो रामनवमी पर भगवान श्रीराम को  लगायें ये भोग

भगवान राम को पंचामृत का भोग न लगाने से पूजा अधूरी रहती है. आप रामनवमी की पूजा के दौरान प्रभु को पंचामृत का भोग लगा सकते हैं

भगवान राम के भोग में खीर को भी शामिल कर सकते हैं. जब राजा दशरथ के घर भगवान राम और समेत चारों भाइयों का जन्म हुआ था, तो उस समय खीर ही बनाई गई थी

आप परिवार में खुशहाली चाहते हैं, तो इसके लिए आप राम नवमी पर मीठे बेर और कंदमूल का भोग लगाएं

भगवान राम ने वनवास के दौरान कंदमूल का सेवन किया था. प्रभु को कंदमूल और बेर का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है

भगवान श्रीराम के भोग के लिए आप घर पर केसर भा बना सकते हैं. प्रभु को केसर भात का भोग लगाने दरिद्रता से छुटकारा मिलता है

भगवान को भोग लगाते हुए ये मंत्र बोले. त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।

हे ईश्वर मेरे पास जो भी है वो आपका ही दिया हुआ है. आपका दिया आपको समर्पित करता हूं. कृपा करके इसे ग्रहण करे और मुझ पर प्रसन्न हों