शादी में लगाना है ग्लैमरस का तड़का तो सिमरत कौर से ले फैशन टिप्स

गदर 2 फेम एक्ट्रेस सिमरत कौर का फैशन सेंस कमाल का है. आप  उनके स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं.

सर्दियों के मौसम में सिमरत कौर की तरह ऐसा अनारकली सूट पहन सकती हैं.

इस लहंगे में लिमरत बहुत खूबसूरत लग रही हैं. आप ऐसा लहंगा पहन सकती हैं.

आप भी लहंगे के साथ ऐसा फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं.

ऐसा शरारा सूट भी अगर आप शादी में पहनेंगी तो बहुत प्यारी लगेंगी.

साड़ी में तो सिमरत का लुक देखकर किसी के भी होश उड़ जायेंगे. आप ऐसी लाइट वेट साड़ी पहन सकती हैं.

इस ब्लैक साड़ी में सिमरत परी की तरह लग रही हैं. ऐसा सड़ी स्टाइल आपके लुक में भी चार चांद लगा देगा.

शादी फंक्शन के लिए सिमरत की रेड साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है.