बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो अपनाए ये सूत्र

चाणक्य नीति में बिजनेस में सफलता पाने के लिए कई सूत्र बतायें गए हैं

बिजनेस में रिस्क लेना चाहिए

चाणक्य के अनुसार बिजनेस  करने वाले हर व्यक्ति को रिस्क लेना चाहिए. अगर कोई व्यापारी रिस्क लेने से डरेगा तो वो कभी सफल नहीं हो   पायेगा

बिजनेस में व्यापारी को कड़े फैसले लेने चाहिए और दूरदर्शी सोच रखनी चाहिए

लाभ और हानि का समन्वय

चाणक्य कहते हैं कि एक सफल व्यापारी को मनी का मैनजमेंट रखना चाहिए. सफल व्यापारी बनने के लिए लाभ और हानि का समन्वय रखना चाहिए

आय से अधिक खर्च करना व्यवसाय में हानि पहुंचा सकता है

कस्टमर के साथ अच्छा व्यवहार 

चाणक्य नीति के अनुसार व्यापारी को अपना व्यवहार कुशल रखना चाहिए। कस्टमर के साथ उसका अच्छा व्यवहार होना चाहिए

व्यापारी की वाणी में कर्कशता और तीखापन होता है उसका व्यापार कभी सफल नहीं हो पाता है