चाहिए घने और लंबे बाल तो अदरक  के रस का बालों में ऐसे करें उपयोग

खाने के साथ-साथ चाय बनाने में भी अदरक का खूब इस्तेमाल किया जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं अदरक का रस बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. 

बालों में अदरक का रस लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन तेजी से होता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है. 

बालों में अदरक का रस लगाने से डैड्रफ और खुजली की समस्या कम  होती है.

अदरक का फ्रेश रस निकालकर स्कैल्प पर 20 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद बालों को धो लें. 2-3 बार इस्तेमाल करने के बाद से ही आपको रिजल्ट नजर आने लगेगा. 

अदरक का रस लगाने से बाल नेचुरली शाइन और सॉफ्ट हो जाते हैं. 

स्कैल्प पर इंफेक्शन को कम करने के लिए अदरक के रस का इस्तेमाल करें. 

अदरक में विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो वक्त से पहले होने वाले सफेद बालों की समस्या से बचाती है. 

अदरक के रस से बालों की कई  तरह की समस्यायें ठीक होती है.