चेहरे पर चाहिए चांद से निखार तो हरे धनिये का ऐसे करें इस्तेमाल

हरे धनिये में विटामिन सी, एंटी ऑक्साइड्स और एंटी इंफ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

हरे धनिये में विटामिन सी  होता है जो चेहरे के दाग-धब्बों को कम करता है.

हरे धनिये में एंटी एंजिग के गुण पाये जाते हैं जो झुर्रियों की समस्या को कम करता है.

आज हम आपको बतायेंगे कि चेहरे पर हरे धनिये का इस्तेमाल कैसे करें.

हरे  धनिये को अच्छी तरह से पीस लें. अब इसमें दही या फिर शहद मिलाकर चेहरे पर लगायें.

हरे  धनिये को पानी में उबाल लें. अब इस पानी से चेहरे को धोयें.

हरे  धनिये को पीसकर इसमें चीनी को मिलाकर स्क्रब बनाकर चेहरे पर लगायें. इससे डेड स्किन ठीक होती है.