गर्मियों में चाहिए चमकती स्किन तो चेहरे पर लगायें ये उबटन

गर्मियों के मौसम में सन बर्न, टैनिंग से लेकर इचिंग, जलन, स्किन रैशेज से काफी लोग परेशान रहते हैं.

अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं और गर्मियों में निखरी त्वचा चाहते है तो चेहरे पर इस उबटन को अप्लाई करें 

आप घर में बना उबटन लगा सकते हैं. आपको धूप से होने वाले नुकसान से बचना है तो चंदन, मुल्तानी मिट्टी से तैयार उबटन बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है

चंदन और मुल्तानी मिट्टी के रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आता है. जानते हैं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक कैसे बनाएं और लगाने का तरीका क्या है

1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर, शहद आधा चम्मच और गुलाब जल की कुछ बूंदें एक कटोरी में डालकर मिक्स कर लें. बहुत सूखा लगे तो इसमें थोड़ा सा पानी डालकर लूज पेस्ट बना लें

चंदन-मुल्तानी मिट्टी का उबटन बनाने 

चंदन और मुल्तानी मिट्टी से बने इस फैस पैक को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें. अब इस उबटन को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें

कैसे लगायें उबटन 

अब पानी लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और अच्छी तरह से चेहरे को साफ कर लें. साफ टॉवल से चेहरे को पोछ लें. इस फेस पैक को आप सप्ताह में दो बार जरूर लगाएं

आपका चेहरा गर्मी में भी खिला-खिला और निखरा नजर आएगा. पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे, मुंहासे, एक्ने जैसी समस्याएं होंगी दूर