चाहिए एकदम खिली-खिली और जवां त्वचा तो इस तरह करें दही का इस्तेमाल
दही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है.
दही का इस्तेमाल चेहरे पर भी किया जा सकता है.
दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को साफ करता है.
चेहरे पर दही लगाने से डेड स्किन साफ होती है.
दही लगाने से स्किन टाइट होती है.
दही लगाने से स्किन की टैनिंग कम होती है.
दही नेचुरल हाइड्रेड की तरह काम करती है.
दही लगाने से पिंपल की समस्या कम होती है.
चेहरे पर दही से मसाज करने पर लचीलापन होता है.