वट सावित्री व्रत के दिन चाहिए चमकती और खूबसूरत स्किन तो फॉलो करें ये टिप्स
सबसे पहले अच्छी तरह से अपने फेस को धो लें.
फेस को धोने के लिए अच्छी क्वालिटी का फेसवॉश का यूज करें.
फेस को धोने के बाद फेस पर स्क्रब करें
फेस पर स्क्रब करने के बाद एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें.
अब हल्के गुनगुने पानी में फेशियल स्टीम लें.
स्टीम लेने के बाद चेहरे को सही से पोंछें और अपनी त्वचा के हिसाब से ही फेस पैक का इस्तेमाल करें.
फेस पैक के हटाने के बाद चेहरे को सही से साफ करें और फिर उसपर टोनर लगाएं.
टोनर लगाने के बाद फेस पर सीरम लगायें.
आपका चेहरा फिर इस तरह खिलेगा कि हर किसी की निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी.