पिंक कलर की साड़ी है पसंद तो एक्ट्रेस के लुक से ले आइडिया
बहुत सारी लेडीज को पिंक कलर बहुत पसंद होता है उन्हें पिंक कलर की साड़िया ही पसंद आती है
पिंक कलर जहां देखने में सुन्दर लगता है तो वहीं इस रंग की साड़ी में महिलाएं काफी अट्रैक्टिव भी नजर आती हैं
अगर आप किसी इवेंट्स में पिंक कलर की साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस के साड़ी लुक से आईडिया ले सकती हैं
पिंक कलर में आप एक्ट्रेस अलिया भट्ट की तरह साड़ी से आईडिया ले सकती हैं। ये साड़ी देखने में सिंपल है पर इस रंग की साड़ी में आप काफी बेहतरीन नजर आएंगी
एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने जो साड़ी पहनी हैं वो गुलाबी साटन साड़ी है जिसे एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर किया हैं और इस साड़ी को ब्रांड एकाया ने बनाया है
अगर आपको डार्क पिंक कलर की जगह लाइट पिंक कलर पसंद है तो आप एक्ट्रेस कृति सैनॉन ने जो साड़ी पहनी है उस तरह की साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं
इस लाइट पिंक कलर साड़ी में फूलों का भी डिजाइन बनाया गया है जो इस साड़ी को एक नया लुक देता है