चश्मे से नाक पर पड़ गए हैं दाग तो पाये छुटकारा 

लगातार चश्मा लगाने के कारण नाक के दोनों ओर दाग हो जाते हैं 

कई बार ये दाग इतने गहरे हो जाते हैं कि जल्दी हटते नहीं हैं

आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे नाक पर पड़े दाग को आप हटा सकते हैं 

आपको ताजा एलोवेरा जेल लेना हैं और उसे नाक पर पड़े निशानों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करना है

एलोवेरा जेल

खीरे के छोटे-छोटे टुकड़े करें और स्लाइस को नाक पर पड़े दाग पर रगड़े. 10 से 15 मिनट के बाद इसे धो लें.

खीरे का उपयोग

नींबू के रस को कॉटन की सहायता से नाक पर पड़े दागों पर लगायें  और 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें

नींबू का रस

आलू को  कद्दूकस करके उसका रस निकालकर नाक पर पड़े दागों पर लगायें.  कुछ मिनट बाद पानी से इसे धो लें.

आलू का रस