WiFi का पासवर्ड भूल गए हैं तो इन ट्रिक्स से चुटकियों में लग जायेगा पता
आप WiFi का यूज करते हैं और पासवर्ड सर्च करने में परेशानी होती है या आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है
हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आपके लिए WiFi का पासवर्ड याद रखना काफी आसान हो जाएगा
अगर आप किसी के साथ पासवर्ड शेयर भी करना चाहते हैं तो बस इन आसान तरीकों को फॉलो करना होगा
Android फोन में WiFi पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाना होगा
Android फोन में कैसे लगेगा पता
यहां जाने के बाद आपको बहुत सारे WiFi नजर आएंगे. अब आप जिस भी WiFi Network का पासवर्ड शेयर या जानना चाहते हैं तो उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं
WiFi Network में जाने के बाद आपको Share या WiFi QR कोड का ऑप्शन नजर आने वाला है. ऐसे करने के बाद आपकी स्क्रीन पर QR Code नजर आने लगेगा
यहीं पर आपको WiFi का पासवर्ड भी दिखाई देने लगेगा. अब ऐसे में कोई यूजर WiFi कनेक्ट करना चाहता है तो उसे सिर्फ ये QR Code स्कैन करना होगा