डेली जाती हैं ऑफिस तो इस तरह की साड़ी करें स्टाइल

कई लेडीज रोजाना ऑफिस वियर के लिए भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं 

आज हम आपको साड़ी के कुछ डिजाइंस बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ऑफिस के लिए पहन सकती हैं 

प्रिंटेड में आपको शिफॉन से लेकर कॉटन फैब्रिक तक में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे. इसमें सबसे ज्यादा फ्लोरल पैटर्न या प्रिंट को पहनना पसंद किया जाता है

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

आजकल प्लेन डिजाइन के कपड़े ज्यादा चलन में नजर आते हैं. इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी

प्लेन साड़ी डिजाइन

बॉर्डर वर्क में ज्यादातर आपको सिल्क या कॉटन फैब्रिक में कई साड़ियां मिल जाएंगी. इस तरह की साड़ी के लिए आप प्लेन और सस्ते फैब्रिक को खरीदकर अलग से लेस भी लगवा सकती है.

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

आप व्हाइट फ्लोरल सड़ी को समर सीजन में पहन सकती हैं. ऑफिस वियर के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है. व्हाइट साड़ी पर बड़े-बड़े गुलाबी रंग के फूल के साथ मैचिंग प्रिंटेड ब्लाउज कैरी करें

व्हाइट फ्लोरल लिनेन साड़ी

गर्मियों के दौरान हल्के रंग अच्छे लगते हैं. इसलिए आप अनुष्का की तरह ग्रीन ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी पहन सकती हैं

ऑर्गेंजा ग्रीन फ्लोरल साड़ी