दही के साथ खायेंगे ये चीज तो कब्ज से मिलेगा छुटकारा
दही को कब्ज जैसी समस्या से छुटाकारा पाने के लिए सबसे कारगार माना जाता है
कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर और कई तरह के अन्य विटामिन व मिनरल्स से भरपूर दही को अगर आप कुछ चीजों के साथ डाइट में शामिल करेंगे तो कब्ज की समस्या से तो राहत मिलेगी ही साथ में कई और फायदे भी होंगे
दही और खीरा
दही प्रोयबायोटिक होता है और इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, वहीं खीरे में पानी की अच्छी मात्रा होती है. इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन आंतों में जमे मल को बाहर निकालने में हेल्प करता है
दही और जीरा
दही में भुना जीरा कूटकर मिला लें और इसमें थोड़ा सा सेंधा या काला नमक डालकर खाएं, इससे पाचन में सुधार होता है और आप अपच जैसी समस्याओं से बचे रहेंगे
दही और अजवाइन
दही के साथ अजवाइन लेने से भी कब्ज और पेट की कई समस्याओं में राहत मिलती है. इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन पाइल्स की समस्या में भी फायदेमंद माना जाता है