लटकते पेट से हैं परेशान तो इन नेचुरल हर्ब्स से करें इसे कम

अच्छी लाइफस्टाइल और सही खानपान  से आप बैली फैट से छुटाकारा पा सकते हैं

आप कुछ नेचुरल हर्ब्स को अपनाकर बैली फैट को कम कर सकते हैं.

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन शरीर के अंदर गर्मी बढ़ाता है, जिससे बॉडी फैट बर्न होता है और मेटाबोलिज्म बूस्ट होता है. आप हल्दी का दूध, सब्जी या सूप में डालकर सेवन कर सकते हैं.

अदरक में थर्मोजेनिक प्रॉपर्टी होती हैं, जिसकी वजह से यह शरीर के अंदर जा कर गर्मी पैदा करते हैं और फैट बर्न और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मदद करते हैं.

ओरिगेनो मौजूद कार्वाक्रोल शरीर में ऐसे प्रोटीन और जींस को टारगेट करता है, जो शरीर में फैट सिंथेसिस करने में मदद करते हैं.

थाइम में थायमॉल नाम का केमिकल मेटाबॉलिज्म में सुधार लाता है और वेट लॉस करने में मदद करता है.

दालचीनी क्रेविंग कम करता है और देर तक पेट भरे होने का एहसास दिलाता है, जिससे बेली फैट कम होता है.