Mahakumbh जा रहे हैं तो जान ले स्नान करने के नियम
साल 2025 में महाकुंभ का बहुत अधिक महत्व हैं,144 साल के बाद पड़ने वाले महाकुंभ इस बार प्रयागराज में हो रहा है
अगर आप भी इस बार महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं तो जरुर रखें इन बातों का खास ख्याल, जानते हैं कुंभ में स्नान के नियम क्या हैं
महाकुंभ में जाने से पहले अपने घर में स्वच्छ पानी से स्नान करके जाएं,
याद रहें कुंभ स्नान में हम शरीर की मैल को दूर करने के लिए नहीं मन की मैल को दूर करने के लिए स्नान करते हैं
महाकुंभ में डुबकी लगाने से पहले अपने हाथों में कुंभ के जल को लें और यह संकल्प लें और अपने पापों का प्रायश्चित करें
महाकुंभ में तीन बार डुबकी लगानी चाहिए, जिसमें पहली डुबकी कल्याण के लिए, दूसरी डुबकी माता-पिता के नाम की और तीसरी डुबकी गुरु के नाम की लगानी चाहिए
महाकुंभ से त्रिवेणी संयम का पवित्र जल घर लाना शुभ माना जाता है, इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है