सनबर्न के कारण हो रही है परेशानी तो इन घरेलू उपायों से करें दूर

इन दिनों धूप इतनी कड़ी पड़ रही है कि बाहर निकलना मुश्किल  होता है. इस धूप में निकलने के कारण बहुत से लोगों को सनबर्न की समस्या हो जाती है 

सनबर्न में स्किन पर लाल चक्कते पड़ जाते हैं और स्किन में जलन होने लगता है 

कुछ घरेलू उपाय अपनाकर सनबर्न की समस्या में आराम मिल सकता है 

सनबर्न से निजात पाने के लिए एक सूती कपड़े में बर्फ का टुकड़ा बांधें. इसके बाद प्रभावित जगह पर लगायें 

बर्फ

सनबर्न के कारण शरीर के जिस हिस्से में जलन हो रहा है उस जगह ऐलोवेरा जैल लगायें

एलोवेरा

धूप से झुलसी स्किन को पहले ठंडे पानी से धो लें उसके बाद इस पर नारियल का तेल लगाएं. इससे बहुत राहत मिलेगी

नारियल का तेल

चेहरे पर सनबर्न हो गया है तो ग्रीन टी के पानी को या फिर ग्रीन टी बैग को आप कुछ देर चेहरे पर लगाकर रख सकते हैं. इससे राहत मिलेगी

ग्रीन टी