आप भी दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो कॉपी करें तृप्ति डिमरी के आउटफिट स्टाइल
अपने टाइलेंट, स्टाइल और खूबसूरती की वजह से तृप्ति फैंस की फेवरेट हैें.
एनिमल समेत कई फिल्मों में तृप्ति अपने सफलता का डंका बजा चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर देखते ही देखते उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं.
इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक में तृप्ति खूबसूरत लगती हैं.
उनका ट्रेडिशनल लुक हर फंक्शन में स्टाइलिश ही लगता है.
ऑफ व्हाइट साड़ी में तृप्ति का लुक बहुत कमाल का लग रहा है.
ब्लैक स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ इस शाइनी पर्पल साड़ी में तृप्ति बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
तृप्ति का ये लुक बहुत क्लासी और कूल लग रहा है.
डिस्को नाइट या फिर किसी पार्टी में आप तृप्ति की तरह ऐसी ड्रेस पहन सकती हैं.