अगर आपकी भी गर्दन है लंबी तो कैरी करें श्वेता तिवारी के ब्लाउज डिजाइन
श्वेता तिवारी अपने फैशन और स्टाइल को लेकर लामलाइट में छाई रहती हैं.
श्वेता तिवारी के पास एक से बढ़कर एक साड़ी और ब्लाउज है.
जिनकी गर्दन लंबी होती है उन पर हॉल्टर नेक ब्लाउज खूब जंचते हैं.
इन दिनों क्रॉसेट ब्लाउज काफी ट्रैंड में है. ऐसा ब्लाउज आपके लुक में चार चांद देगा.
स्टाइलिश दिखने के लिए आप श्वेता की तरह ऐसा ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं.
साड़ी या लहंगे के साथ ऐसा फ्लोरल डिजाइन ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगेगा.
लंबी गर्दन वाली लड़कियों को फुल स्लीव्स ब्लाउज जरुर पहनना चाहिए.
इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज काफी ट्रैंड में है.