फ्रिज से आ रही है बदबू तो जानिए दूर करने के आसान उपाय

कई बार फ्रिज से अचानक से  बदबू आने लगती है हमें इसका कारण भी समझ में नहीं आता है

चलिए जानते हैं फ्रिज की बदबू को दूर करने के आसान उपाय 

चाय के इस्तेमाल किए गए बैग्स को फेंकने की बजाय फ्रिज में रखें. ये बैग्स फ्रिज की बदबू को सोख लेते हैं, जिससे आपका फ्रिज हमेशा ताजा बना रहता है

टी बैग्स 

एक छोटे कटोरे में थोड़ा वैनिला एसेंस डालिए और उसे फ्रिज में रख दीजिए. वैनिला एसेंस की मीठी और ताजगी भरी खुशबू फ्रिज की हर तरह की बदबू को दूर कर देगी

वैनिला एसेंस

एक छोटी प्लेट में बेकिंग सोडा डालें और उस पर नींबू के कुछ टुकड़े रखें. फिर, इस प्लेट को फ्रिज के अंदर रख दें. यह सिंपल तरीका फ्रिज की बदबू को दूर करता है और इसे हमेशा ताजा रखता है

बेकिंग सोडा और नींबू

जब आप अपने फ्रिज को साफ करने की सोच रहे हों, तो माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करना न भूलें. ये कपड़ा बहुत ही काम का होता है क्योंकि यह धूल और गंदगी को बड़ी आसानी से सोख लेता है.

माइक्रोफाइबर क्लॉथ

आपका फ्रिज ना केवल साफ होता है, बल्कि इसकी सतह पर कोई खरोंच भी नहीं आती. माइक्रोफाइबर क्लॉथ से सफाई करने पर फ्रिज की चमक बरकरार रहती है और वह नए जैसा दिखता है