ज्यादा देर तक नहीं टिकता है परफ्यूम तो फॉलो करें ये टिप्स
गर्मियों से राहत पाने के लिए लोग दिन में 2-3 बार नहा लेते हैं
लेकिन इसके बाद भी पसीना आने की समस्या खत्म नहीं होती है.
पसीने की बदबू से निजात पाने के लिए लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं
लेकिन चिलचिलाती गर्मी के कारण ज्यादा देर तक परफ्यूम टिक नहीं पाता है
ज्यादा देर तक परफ्यूम की खुशबू रहे इसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो करें.
कलाई, गर्दन के पीछे, कान के हल्का नीचे परफ्यून लगाने से ये लंबे समय तक टिका रहता है.
परफ्यूम की बोतल को अच्छे से स्टोर करें जिससे उनकी खुशबू उड़े न.
परफ्यूम को हमेशा ठंडी जगहों पर रखें.