भारत के इस राज्य में मिलते हैं इच्छाधारी नाग-नागिन
सिनेमा या फिर टीवी सीरियल में ही इच्छाधारी नाग-नागिन की कहानी देखने को मिलती है.
हिंदी सिनेमा में बहुत सारी फिल्में इच्छाधारी नाग-नागिनों की कहानी पर बन चुकी है.
लेकिन आज हम जानेंगे कि भारत के किस राज्य में सही में इच्छाधारी नाग-नागिन मिलते हैं.
भारत के ऐसे कई राज्य हैं जहां दावा किया जाता है इच्छाधारी नाग-नागिन होने का.
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में एक नाग गुफा है.
कहते हैं कि यहां के लोगों के सपने में इच्छाधारी नाग-नागिन आते हैं.
छत्तीसगढ़ के बस्तर के राजपुर के पुराने महल में इच्छाधारी नाग-नागिन होने का दावा किया जाता है.
कहते हैं महल के पुराने खजाने की रखवाली करने के लिए इच्छाधारी नाग-नागिन यहां रहते हैं.
रांची के तालाब में भी इच्छाधारी नाग-नागिन होने का दावा किया जाता है.