दुनिया में आज भी ऐसी कई जगहें हैं जो इंसान की पहुंच से दूर है
आज हम आपको ऐसी ही पांच जगहों के बारे में बताएंगे, जहां मॉर्डन इंसान यानी आज का इंसान नहीं पहुंच सका है. इनमें से एक जगह भारत में भी है
वाले डू जवारी ब्राजील में अमेज़न जंगल के अंदर लगभग 33 हजार स्क्वायर मील की एक जगह है. यहां दुनिया के सबसे खतरनाक कबीले रहते हैं.
वाले डू जवारी
कहा जाता है कि यहां मौजूद 19 गांवों में रहने वाले लोग जंगल के सहारे ही अपनी जिंदगी जीते हैं और बाहरी लोगों के लिए बेहद खतरनाक हैं
डेवोन आइलैंड दुनिया की उन कुछ गिनी चुनी जगहों में से है जो इंसानों की नजर से हमेशा छिपी रहीं. नुनावुत कनाडा के पास मौजूद डेवोन आइलैंड को एलियन का घर भी कहा जाता है
डेवोन आइलैंड
इस जगह का तापमान और पर्यावरण ऐसा है कि यहां जीवन संभव ही नहीं है. यहां तक कि नासा को भी यहां रिसर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था
गंगखर पुनसुम इसे दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगहों में से एक माना जाता है. उत्तर भूटान में तिब्बत के बॉर्डर पर मौजूद ये पहाड़ी आम लोगों के लिए नहीं है
गंगखर पुनसुम
यहां बिना इजाजत के आम लोग जा भी नहीं सकते. कहा जाता है कि इस पहाड़ी के आसपास रहने वाले लोग यहां कुछ खास तरह का पूजा पाठ करते हैं जो बाकी की दुनिया से अब तक छिपा है
स्टार माउंटेन दुनिया की कुछ सबसे सुंदर और खतरनाक जगहों में से एक है. यहां से अगर आप आसमान की ओर देखेंगे तो आपको तारे बिल्कुल साफ और बड़े-बड़े दिखाई देंगे
स्टार माउंटेन
नार्थ सेंटिनल आइलैंड बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान द्वीप समूह का यह द्वीप ऐसे तो बहुत सुंदर है, लेकिन यहां रहने वाले सेंटिनल लोगों की वजह से ये बेहद खतरनाक है
नार्थ सेंटिनल आइलैंड
यहां जाने की इजाजत किसी को नहीं है. सरकार ने इस द्वीप पर जाने की पाबंदी लगाई हुई है. यहां रहने वाली जनजाति है, जिनका दुनिया से कोई संपर्क नहीं है