कैसे आप एक टिकट पर कर सकते हैं पूरे भारत की यात्रा

आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसे सुनने के बाद आप खुश हो जाएंगे

रेलवे ने यात्रियों के लिए ऐसी सुविधा दी है, जिसमें आप एक ही टिकट से पूरे 8 जगहों की यात्रा कर सकते हैं. इस टिकट को सकुर्लर जर्नी टिकट कहते हैं

एक बार यह टिकट ले लिया, तो आप अलग-अलग जगहों के लिए बार-बार टिकट खरीदने से बच जाएंगे और यह काफी सस्‍ती भी पड़ेगी. क्‍या होता है सकुर्लर जर्नी टिकट और कैसे बुक कर सकते हैं

सकुर्लर जर्नी टिकट की शुरुआत पिछले साल हो गई थी. कुल 8 स्‍टॉप के लिए आप इस टिकट का इस्‍तेमाल कर सकते है

अगर आपको दिल्‍ली से गुजरात जाना है, तो वापस भी आपको इसी ट्रेन से दिल्‍ली तक आना होगा. ऐसे में आने और जाने के लिए आपको अलग-अलग टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी

यह टिकट 56 दिनों तक वैलिड रहती है. इस टिकट को आप सीधे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. फर्स्ट क्लास से लेकर स्लीपर क्लास तक किसी भी क्लास में टिकट बुक कर सकते हैं

आप यह टिकट ले रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपको न्यूनतम 1000 किमी की दूरी तय करनी ही पड़ेगी

इस टिकट से यात्रा करने के दौरान आपको यात्रा उस स्टॉप पर ही खत्‍म करनी होगी, जहां से आपने अपनी यात्रा शुरू की थी

भारतीय रेलवे यह सुविधा खासतौर से पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए लेकर आया है. सर्कुलर यात्रा टिकट आपको बार-बार टिकट खरीदने की झंझट से बचाएगा