कैसे हुआ था दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट का निर्माण

माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है.

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर और 29 हजार फीट है.

इस पर्वत की ऊंचाई हर साल  2 सेंटीमीटर है.

नेपाल में इस पहाड़ को सागरमाथा के नाम से जाना जाता है.

माउंट एवरेस्ट पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने से बना है.

तकरीबन 50 से 60 मिलिनयन साल पहले भारतीय यूरेशियन प्लेटे आपस में टकरा गई थी.

इससे पृथ्वी की पपड़ी मुड़ गई और सबडक्शन हो गया. 

सबडक्शन प्रोसेस में भारतीय प्लेट ने यूरेशियम प्लेट को नीचे धकेल दिया.

इससे नीचे की भूमि ऊपर की ओर आ गई  जिससे एवरेस्ट का निर्माण हुआ.