कैसे हुआ था बिजली का अविष्कार
मानव जीवन को आसान बनाने में बिजली का अहम योगदान है.
बिजली के अविष्कार की वजह से प्रौद्योगिक और उद्योगों का विकास संभव हो पाया.
लेकिन क्या आप जानते हैं विजली का अविष्कार कैसे हुआ था ?
आज हम जानेंगे कि बिजली का अविष्कार कैसे हुआ था.
साल 1831 में माइकल फैराडे ने बिजली का अविष्कार किया था.
माइकल फैराडे ने देखा कि चुंबक को कंडक्टर के पास ले जाने से विद्युत धारा उत्पन्न होती है.
इस खोज की वजह से ही विद्युत जनरेटर और मोटर का विकास हुआ.
बिजली की खोज प्रौद्योगिक क्रांति के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई.