इस चिलचिलाती धूप में कैसे रखें अपने बालों का ख्याल 

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का असर स्किन के साथ-साथ बालों पर भी पड़ता है

इस मौसम में अगर बालों का ध्यान नहीं दिया जाये तो बाल रुखे होकर झड़ने लगते हैं

गर्मियों में कैसे करेंं अपने बालों की देखभाल

धूप में जब भी बाहर निकलें तो टोपी, स्कार्फ या छतरी का उपयोग करें. ये आपके बालों को धूप के सीधे संपर्क में आने से रोकेंगे.

गर्मियों में बालों पर ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करें जो गर्मी से बचाव करते हैं. हीट प्रोटेक्ट स्प्रे बालों को धूप से बचाता है.

अगर आपके बाल गीले हैं तो धूप में ना निकलें. गीले बाल धूप में ज्यादा डैमेज होते है.

इस मौसम में भी नियमित रूप से नारियल तेल या जैतून के तेल से बालों की मालिश करें