कैसे करें ऑयली स्किन की देखभाल
गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को कील मुंहासे की समस्या बहुत परेशान करती है.
बाजार में ऑयली स्किन के लिए बहुत सारे प्रोडेक्ट मिलते हैं लेकिन इनका फायदा कुछ नहीं होता है.
आइए जानते हैं ऑयली स्किन की देखभाल कैसे करें.
ऑयली स्किन वालों को दिन में दो बार चेहरे को धोना चाहिए. अच्छी क्वालिटी का क्लींजर या फेशवॉश का यूज करना चाहिए.
चेहरे पर हल्का मॉश्चराइजर लगायें,ऑयल बेस्ड मॉश्चराइजर का इस्तेमाल ना करें.
गर्मियों के मौसम में फेस पर हल्का टोनर लगायें. अगर आपको टोनर पसंद नहीं हैं तो आप गुलाब जल लगा सकती हैं.
गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन लगाना बहुत जरुरी है. ऑयली स्किन वाले ऑयल फ्री, नॉन कॉमेडोजोनिक या मैटिफाइंग सनस्क्रीन लगा सकते हैं.
ऑयली स्किन वाले सही मेकअप प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करें.