सिल्की और बाउंसी बाल पाने की चाहत हर किसी लड़की की होती है लेकिन इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है
आप अपने पतले बालों को इन घरेलू उपाय के जरिए बाउंसी हेयर बना सकती हैं
केला
– दो मुंहे बालों को कम करने में केला बेहद मददगार साबित होता है।– बालों में केले को लगाने से बाल स्मूथ और शाइनी होते है।– इसके इस्तेमाल से बालों में मौजूद फ्रिजीनेस भी कम होने लगती है
दही
दही – बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है।– ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।– कच्चा दूध स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक को भरपूर मात्रा में पोषण देने का काम करता है
किस तरह करें दही और केले का इस्तेमाल
2 केले और दो से चार बड़ी चम्मच दही लें अब एक बाउल में केले को मैश कर लें और उसमें दही मिला लें
– इस हेयर मास्क को ब्रश की मदद लेकर स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में लगा लें।– करीब 1 घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें
– इसके बाद आप बालों और स्कैल्प को साफ पानी की मदद से धो लें।– चाहे तो शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हफ्ते में दो बार इसे इस्तेमाल करें
लगातार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके बाल सिल्की और बाउंसी नजर आने लगेंगे