ऐसे बनायें राजस्थानी स्टाइल में लहसुन की चटनी

राजस्थान में लहसुन की चटनी को बहुत पसंद किया जाता है

लहसुन की चटनी रोगों से लड़ने में मदद करती है 

चुटकियों में आप राजस्थानी स्टाइल में लहसुन की चटनी बनायें

लहसुन की कलियों के छिलकों को उतार लें 

अब साबूत लाल मिर्च, धनिया, अजवाइन और  सौंफ ले

इन  सभी मसालों को लहसुन के साथ मिलाकर खल में कूट लें 

अब टमाटर के साथ लाल मिर्च को मिलाकर मिक्सी में पीस लें 

कड़ाही में घी डालकर जीरा और हींग को भून लें

कहाड़ी में कूटा हुआ मसाला डालकर नमक मिला लें. टमाटर और मिर्च का पेस्ट डालकर पकायें तैयार है आपकी चटनी