घर में कैसे बनायें क्रिस्पी आलू टिक्की
बाजार में बनने वाली क्रिस्पी आलू टिक्की भला किसे पसंद नहीं आती है.
आप घर में भी ऐसी क्रिस्पी आलू टिक्की बना सकते हैं.
घर पर क्रिस्पी आलू टिक्की कैसे बनायें.
उबले हुए आलू को अच्छी तरह से मैश कर लें.
मैश किए हुए आलू में हरी मिर्च, कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया और नमक डालें.
आलू की गोल-गोल टिक्की बनायें.
टिक्की को बनाने के बाद तवे पर तेल को गर्म करें.
गर्म तेल में टिक्की को ग्लोडन ब्राउन होने तक भूने.
टिक्की को दोनों ओर तरफ से अच्छी तरह से भूने.
इस करारी आलू टिक्की को धनिया की हरी चटनी के साथ खायें.